बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 जुलाई। सोमवार की रात नशे में धुत्त कार सवार युवकों ने नगर के गार्डन चौक में सडक़ के किनारे स्थित दो तीन ठेलो एवं समीप स्थित आवासों के समक्ष खड़े वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
बताया जाता है कि युवक नगर के मुख्य मार्ग पर तेज गति से वाहन चलाते हुए घूम रहे थे। बस स्टैंड से लेकर गार्डन चौक तक करीब आधा दर्जन लोगों को भी चपेट में लेने का प्रयास आरोपियों ने किया। दुर्घटना के बाद आरोपियों की कार क्षतिग्रस्त होकर रुक गई अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।
इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे काले रंग की किया कार क्रमांक सीजी 22 एडी 1002 अत्यधिक तेज गति से गार्डन चौक की रफ्तार से आते हुए रोड किनारे गार्डन के बाउंड्रीवॉल से लगे हुए ठेलों को ठोकर मारते हुए तेजी से प्रार्थी के कार रखने के शेड को ठोकर मार दिया, जिससे उनकी क ार को नुकसान पहुंचा।
उसके अलावा नशे में धुत्त कार चालकों द्वारा खड़ी कार क्रमांक एजी 22 आग 3034 और उसके बहुत बाजू में खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटी सीजी 22 एई 7701 को ठोकर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
दुर्घटना करित करने वाला वाहन में दो युवक बैठे हुए थे। जिसमें से वाहन चालक का नाम चमन साहू निवासी ग्राम छांछी थाना तथा उसके साथ बैठे युवक का नाम राकेश साहू हैं। दोनों शराब के नशे में धुत्त होकर लडख़ड़ा रहे थे। आरोपियों की कार की ठोकर से राजू बरगाह का चाय ठेला जितेंद्र वर्मा के फास्ट फूड ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रकरण में प्रार्थी नीरज बांधे निवासी गार्डन चौक बलौदा बाजार की रिपोर्ट पर धारा 281 324 (5) बीएनएस एवं मोटर व्हिकल की धारा 184 185 का प्रकरण पंजीबद कर विवेचना में लिया गया हैं। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा विवेचना जारी हैं।