बलौदा बाजार

बिजली,पानी, भोजन समस्या को लेकर सडक़ पर उतरे एकलव्य स्कूल के विद्यार्थी
09-Jul-2025 4:07 PM
बिजली,पानी, भोजन समस्या को लेकर सडक़ पर उतरे एकलव्य स्कूल के विद्यार्थी

कलेक्टर से मिलने 5 किमी पैदल चले,  प्रशासन नाकेबंदी कर भी नहीं रोक सके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार/ पिथौरा,  9 जुलाई। बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के एकमात्र एकलव्य आवासीय विद्यालय सोनाखान के बच्चे सोमवार को बिजली, पानी, भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं को नियमित करने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने एक निजी बस में सवार होकर निकले थे। बताया जाता है कि जैसे ही ये खबर जि़ला प्रशासन को मिली, उसके बाद कसडोल एसडीएम, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त और कसडोल पुलिस के द्वारा नाकेबंदी कर एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों को पहले रोका गया फिर उन्हें समझाइश दी गई। बावजूद इसके आक्रोशित बच्चे नहीं माने और पैदल ही बलौदाबाज़ार की ओर निकल पड़े। एक तरफ बच्चे पैदल चल रहे थे वहीं उनके पीछे एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की टीम चल रही थी। इस बीच बच्चे पैदल ही कऱीब 5 किलोमीटर तय कर चुके थे।

घंटों समझाइश के बाद बच्चे डोंगरीडीह गाँव में रुके। बच्चों की जि़द थी कि वे अपनी बात कलेक्टर के सामने ही रखेंगे, यहां तक कि मीडिया से भी कड़ा रुख अख्तियार किया गया। बच्चों की जि़द के आगे कसडोल एसडीएम को झुकना पड़ा और फिर 4 बच्चों को लेकर एसडीएम कलेक्टर कार्यालय रवाना हुए।  बच्चों ने कलेक्टर के सामने अपनी बात रखी है। वहीं बच्चों के पालकों ने बताया कि यह समस्या पिछले 3-4 साल से है।  हर साल केवल आश्वासन ही मिलता है। यदि अभी भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे।

 दूसरी ओर बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने मीडिया को बताया है कि सोनाखान स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी अपनी समस्याओं के लेकर आये थे, जिसमें सबसे बड़ी समस्या बिजली की है, जैसे ही मौसम खराब होता है जंगल झाडिय़ों के बीच से विद्युत लाईन होने से अक्सर बिजली गुल हो जाती है, जिसके कारण पीने की पानी की समस्या तथा अन्य निस्तारी समस्या आ जाती है जिसे स्थायी रूप से सुधारने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया हुआ है, जो अपनी पूरी टीम के साथ सोनाखान पहुंच चुके हैं। दूसरी बात 4 वर्ष पूर्व बच्चों के मार्कशीट में कुछ त्रुटियां हो गई थी, जिसे प्राचार्य द्वारा रीजनल ऑफिस भुवनेश्वर भेजा गया है आने पर बच्चों को दे दी जायेगी।

अधिकारी समस्या नहीं सुलझाते- अध्यक्ष

   उक्त मामले में सोनाखान एकलव्य स्कूल पालक समिति के अध्यक्ष मनोहर सिंह ध्रुव ने बताया है कि जबसे एकलब्य आवासीय विद्यालय प्रारंभ हुआ  है, तब से अब हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या बताया जाता है, पर अब तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। किसी भी अधिकारी ने समस्याओं को सुलझाने का प्रयास नहीं किया।


अन्य पोस्ट