बलौदा बाजार
सडक़ बदहाल, गड्ढे ही गड्ढे
08-Jul-2025 3:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 जुलाई। बलौदाबाजार सिमगा मार्ग को समय रहते राशि नहीं मिलने के चलते सडक़ का नवीनीकरण नहीं हो पाया, जिस कारण से बारिश के दिनों में मार्ग अत्यंत जर्जर एवं बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए हैं। इन गड्ढों में प्रतिदिन दो पहिया एवं साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। रिसदा, सेमहराडीह पडक़ीडीह, चंडी,एवं सुहेला में स्थिति दयनीय है। मार्ग के इन गड्ढों में पानी भर जाने के कारण गड्ढे नहीं दिख रहे और ग्रामीण गिरकर घायल हो रहे हैं। इस मार्ग में रात्रि में सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है। रात्रि में लोग अधिक परेशान हो रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियोंं की माने तो सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार अलग-अलग दो घटनाएं मां फ्यूल्स पेट्रोल टंकी के सामने गड्ढे में हुई है।
जिसमें बाइक चालक एवं सवार को चोटे आई हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


