बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 जुलाई। श्री सीमेंट ने हुकम चंद गुप्ता को बलौदाबाज़ार स्थित श्री रायपुर इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट का यूनिट हेड नियुक्त किया है। श्री गुप्ता नवलगढ़ युनिट से श्री रायपुर प्लांट में आ रहे हैं।
करीब 30 साल के शानदार करियर के साथ गुप्ता सीमेंट मैनुफैक्चरिंग एवं ऑपरेशनल लीडरशिप में अनुभवी विशेषज्ञ हैं। अपने स्ट्रैटेजिक एवं समग्र दृष्टिकोण के चलते उन्होंने कई युनिट्स में क्षमता विस्तार और टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स में मुख्य भूमिका निभाई है। श्री सीमेंट के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाले गुप्ता के पास प्लांट ऑपरेशन्स, कॉस्ट ऑप्टिमाइज़ेशन एवं ग्रीन फ्यूल इंटीग्रेशन में अच्छा अनुभव है। वे ऑपरेशन्स, मैनुफैक्चरिंग एवं स्ट्रैटेजिक टीम मैनेजमेन्ट में विशेषज्ञ हैं, तथा अल्ट्राटेक, डालमिया भारत और जेएसडब्ल्यू सीमेंट में वरिष्ठ लीडरशिप रोल्स में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
श्री सीमेंट के साथ अपनी पिछली भूमिकाओं में गुप्ता ने संचालन का पैमाना, दक्षता तथा स्थायित्व को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। श्री रायपुर में वे परफोर्मेन्स, इनोवेशन एवं लोगों के विकास पर फोकस करते हुए विकास के अगले चरण का नेतृत्व करेंगे।
2015 में शुरू हुआ श्री रायपुर प्लांट पूर्वी भारत के मुख्य मैनुफैक्चरिंग हब के रूप में उभरा है। इसमें 4 एमटीपीए क्षमता से युक्त आधुनिक क्लिंकराइज़ेशन लाईन है, जहां मार्च 2022 में कमर्शियल उत्पादन शुरू किया गया था।
प्लांट में आधुनिक वेस्ट हीट रिकवरी (डब्ल्यूएचआर) सिस्टम है, जो ऊर्जा दक्षता एवं स्थायी निर्माण के लिए श्री सीमेंट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अलावा 57 मेगावॉट का फोटोवोल्टिक सोलर प्लांट आधुनिक मोनो पीईआरएस और पॉलीक्रिस्टलाईन मॉड्यूल्स के माध्यम से स्वच्छ उर्जा का उपयोग कर आधुनिक टेक्नोलॉजी के ज़रिए कैप्टिव उपयोग हेतु भरोसेमंद विद्युत का निर्माण करता है।
श्री सीमेंट एक मजबूत लीडरशिप टीम के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है जो दक्षता, स्थायित्व एवं समुदायिक प्रभाव के मूल्यों को बनाए रखते हुए संगठन के विकास के दृष्टिकोण को बढ़ावा दे।