बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 7 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निरंतर सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ रहा है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प को साकार करते हुए हमारा प्रदेश सबका साथ, सबका विकास की भावना से नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
उक्त बाते रविवार को विधानसभा के ग्राम सेम्हराडीह में रंगमंच निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने ग्रामवासियों को सम्बोधित कर कही।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि हमारे देश की पहचान हमारे गाँव से है, इसलिए हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का निरन्तर विकास और जनता की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा की जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ में अधोसंरचना विकास से लेकर कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जन-जन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। भाटापारा विधानसभा में विकास कार्य प्रगति पर हैं, जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है, महिलाओं का सशक्तिकरण, किसानों को सम्मान और युवाओं को रोजगार के साथ हमारे वृद्धजनों को आयुष्मान योजना के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा की ग्राम में बन रहा यह रंगमंच न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र बनेगा, बल्कि ग्रामवासियों के लिए सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों का सशक्त मंच भी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति राजा जायसवाल,मंडल अध्यक्ष मथुरा यदु, जिलाध्यक्ष भाजयुमो सुनील यदु, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आशीष टोडर, संदीप वर्मा, कमल निर्मलकर, जोरावन, अमरनाथ वर्मा, लक्ष्मण ध्रुव, खूबचंद सेन, दुकल्हा यादव, बबलू वर्मा, मोतीलाल ध्रुव, अभिषेक शर्मा, रामकुमार वर्मा, संजय वर्मा, मनोहर वर्मा, ओमप्रकाश ध्रुव, विक्रम वर्मा, कमल रजक, बुधराम ध्रुव, विजय वर्मा सहित ग्राम के सरपंच, पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।