बलौदा बाजार
शाला प्रवेश उत्सव मनाया
01-Jul-2025 8:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 1 जुलाई। शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला मर्राकोना में बड़े धूम धाम से प्रवेश उत्सव मनाया गया। मां शारदे की पूजा प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई । नव प्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों को खीर पूड़ी,चाकलेट,गणवेश, किताब ,आदि का वितरण किया गया। विद्यालय के विकास, व बच्चों के विकास में पालक, बालक, शिक्षक का सहयोग बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक ललित देवांगन, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक गोपेश्वर सिंह ध्रुव शिक्षकगण सियाराम यादव, मनहरण ध्रुव ,सुनीता यदु ,संगीता कांठले संकुल समन्वयक लेखराम निषाद ,शाला विकास समिति के सदस्यगण विनोद निषाद, महाबीर, इंदरमन साहु,दयाशंकर निषाद ग्राम के पालक गण, ग्राम पंचायत मर्रा कोना के सरपंच कुबेर यदु आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे