बलौदा बाजार

बलौदाबाजार पुलिस के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
01-Jul-2025 7:07 PM
बलौदाबाजार पुलिस के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 जुलाई। जिला बलौदाबाजार पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों व उनके परिजनों की सेहत को लेकर एक सराहनीय पहल की गई। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में सोमवार को पुलिस कम्युनिटी हॉल बलौदाबाजार में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें 80 से अधिक पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण करा लाभ उठाया।

सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ हुए इस स्वास्थ्य शिविर में आयुष विभाग एवं जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार के विशेषज्ञ चिकित्सकों—डॉ. एल.एस. ध्रुव (आयुर्वेद), डॉ. संदीप कुमार राम (होम्योपैथिक) और डॉ. नेकदत्त (आयुष चिकित्सा) द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों की जाँच की गई एवं आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा—पुलिस विभाग की नौकरी अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण होती है, जिसमें समय और दिनचर्या का अभाव रहता है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य की अनदेखी आम बात हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय रहते अपनी सेहत की जांच कर सकें और आवश्यक उपचार प्राप्त करें।

इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) अमृत कुजूर, एसडीओपी बलौदाबाजार निधि नाग और अजाक उप पुलिस अधीक्षक अपूर्वा क्षत्रिय सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जागरूकता का परिचय दिया।परीक्षण उपरांत सभी उपस्थितों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।

 जिससे पुलिस परिवार में संतोष और आभार की भावना देखने को मिली।


अन्य पोस्ट