बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, ‘’ अदाणी फाउंडेशन ने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के सात जिलों—रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, बलौदाबाजार और दुर्ग में 20 से 24 जून तक चार दिवसीय भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह विशेष आयोजन अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 63वें जन्मदिवस के अवसर पर ‘अदाणी दिवस’ के रूप में किया गया।
इस अभियान में समूह के अधिकारियों, कर्मचारियों और सहयोगी श्रमिकों ने सहभागिता कर कुल 2,846 यूनिट रक्तदान किया, जो स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटी और राजकीय अस्पतालों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज द्वारा सरगुजा में 269 यूनिट रक्तदान के साथ 37,150 से अधिक स्थानीय प्रजातियों के पौधों का रोपण भी किया गया।
विभिन्न इकाइयों द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान में शामिल हैं- अदाणी पॉवर लिमिटेड: रायपुर - 824 यूनिट, रायगढ़ - 499 यूनिट, कोरबा -655 यूनिट,अदाणी सीमेंट लिमिटेड: अंबुजा सीमेंट (भाटापारा) - 149 यूनिट, एसीसी सीमेंट (जामुल) - 308 यूनिट,गारेपेल्मा-3 परियोजना (रायगढ़): 140+ यूनिट रक्तदान अभियान के दौरान रायपुर स्थित अदाणी कार्यालय द्वारा राम मंदिर (वीआईपी रोड) में सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
यह उल्लेखनीय है कि यह अभियान केवल छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे भारत में 21 राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 206 शहरों में आयोजित किया गया, जहां कुल 27,661 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस प्रयास से लगभग 83,000 रोगियों को लाभ मिलने की संभावना है, क्योंकि एकत्रित रक्त से विभिन्न जीवनरक्षक घटकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी ने इस सफल आयोजन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह हमारे समूह की सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। मैं उन सभी रक्तदाताओं का हृदय से धन्यवाद करती हूं, जिनके सहयोग से यह प्रयास सफल हुआ। आपकी यह उदारता अनेक जीवन बचा सकती है।
फाउंडेशन की यह पहल समाज को प्रेरित करने वाली है और यह दर्शाती है कि कॉर्पोरेट संस्थान भी सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भागीदारी कर समाज के लिए सार्थक बदलाव ला सकते हैं।


