बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जून। जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में स्व.सोनचंद वर्मा फाउंडेशन के संयोजकत्व में एक दिवसीय युगल पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन जिलाधीश दीपक सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, फाउंडेशन के संयोजक पुष्पराज वर्मा एवं अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें विजेता सागर सक्सैना, पृथक एन मिश्रा को 5000 रुपये, उपविजेता पुष्पेंद्र कुमार पटेल, अनंत पटेल को 3000 रुपये तथा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंटकर अतिथियों ने सम्मानित किया।
खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए जिलाधीश दीपक सोनी ने कहा कि जिला में खेल के प्रति लोगों का उत्साह प्रसंसनीय हैं। प्रशासन द्वारा ऐसे खिलाडिय़ों की प्रतिभा को सामने लाने खेल की दिशा में विभिन्न कार्य किया जा रहे हैं। आगामी दिनों इससे संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भी जिले की विभिन्न तहसीलों में किया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री के द्वारा जिला में खेल गतिविधियों को और आर्थिक गति देने विभिन्न घोषणाएं की गई हैं जो आगामी कुछ माह में जारी भी होगी ताकि हमारे खिलाडिय़ों को आगे बेहतर प्रदर्शन हेतु पूरी सुविधाएं प्राप्त हो सके।
फाउंडेशन के संयोजक पुष्पराज वर्मा ने खिलाडिय़ों को खेल के प्रति समर्पित होकर सतत अभ्यास करने तथा खेल के साथ अध्ययन पर भी फोकस करने कहा। उन्होंने जिले की खेल प्रतिभाओं को यथासंभव सहयोग प्रदान करने की बात भी कहा। आभार प्रदर्शन जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज बाजपेयी ने किया।
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष नितेश शर्मा, नितेश केसरवानी, सचिन बैडमिंटन संघ अमित अग्रवाल, बलराम साहू सचिव बलौदाबाजार स्पोर्ट्स एसोसिएशन, सोमेश बाघमार, अभिषेक महिलांगे, जिला बैडमिंटन संघ बलौदाबाजार के चेतन कुमार बघेल, नवीन मिश्रा, के के कश्यप, संतोष ध्रुव, आशीष नथनी, सेवा सेवानिवृत प्राचार्य जयनारायण केसरवानी, राजेश वर्मा, कपिल कश्यप, रवि साहू आदि उपस्थित थे।


