बलौदा बाजार

योग दिवस पर पौधापूजन
22-Jun-2025 9:24 PM
योग दिवस पर पौधापूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 22 जून। व्यक्ति की पुष्टता एवं स्वस्थ मन और शरीर के लिए अहम आवश्कता है योग, सनातन सभ्यता की इस अहम कृति को अब विश्व स्तर पर स्वीकार्यता एवं मान्यता मिल गयी है,जिसका विराट परिदृश्य प्रतिवर्ष 21जून को देखने मे आता है जब समूची दुनियां योगमय हो जाती है, इस वर्ष भी चंहुओर इसका दिव्य एवं भव्य नजारा दिखाई दिया,घरों से लेकर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों मे केवल योग की ही अभिव्यक्ति नजर आयी,

सुबह सबेरे जहां भाटापारा मे योग आसनों की दिव्य बानगी नजर आयी एवं जगह-जगह योगमय वातावरण दिखाई दिया वहीं संध्या पांच बजे प्रकृति वंदन की कड़ी भी अभिव्यक्त हुई। सरयू साहित्य परिषद एवं नगर के सुधिजनों द्वारा अक्षय तृतीया के पावन अवसर से प्रकृति संरक्षण अभियान का सूत्रपात किया गया है,जिसके तहत विभिन्न आयामों के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों मे प्रकृति जागरण अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी मे पौधापूजन के माध्यम से प्रकृति के प्रति कृतज्ञता एवं संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता के भावना का भी प्रसार किया जा रहा है, जिसकी अभिव्यक्ति अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी हुई।

अखंड रामनाम सप्ताह में पौधापूजन

योग जैसे महत्वपूर्ण आयाम को प्रकृति के नाम करते हुए अभियान समिति द्वारा संकल्प सिद्धी के प्रतीक स्थल अखंड राम नाम सप्ताह  मंडप स्थल मे पौधापूजन अनुष्ठान आयोजित किया गया,जिससे प्रकृति संरक्षण के प्रति मनोयोग मे वृद्धि एवं प्रकृति को लेकर सम्मान की भावना को विस्तार प्राप्त हो एवं पौधापूजन वंदन अभिनंदन से प्रकृति के प्रति कृतज्ञता एवं प्रतिबद्धता का भाव सुनिश्चित हो।


अन्य पोस्ट