बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक रावन का किशोरी बालिका स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
21-Jun-2025 4:30 PM
अल्ट्राटेक रावन का किशोरी बालिका स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 जून। अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा किशोरी बालिका स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम नेवारी उपस्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। इसमें 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम को अल्ट्राटेक रावन सीमेंट लिमिटेड, सीएसआर, स्वास्थ्य पहल के तहत संयंत्र प्रमुख नुगुरी केशव एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में मासिक धर्म स्व‘छता को बढ़ावा देने और उन्हे अ‘छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करने के लिए सभी प्रतिभागियों को सेनेटरी नैपकिन पैड वितरित किए गए।

कार्यक्रम में किशोरियों स्व‘छता, पोषण और स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं के बारे में शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। उपस्वास्थ्य केन्द्र नेवारी आरएचओ विजय कुमार साहू , मितानिन शैलेन्द्री लहरी, सरस्वती साहू , तुलेश्वरी साहू , संतोषी निषाद, दुलारी निषाद , देविका सेन , सीएसआर/सुरक्षा/प्रसासनिक विभाग के प्रमुख संजीव मिश्रा सीएसआर अधिकारी ’योस्तना पति एवं रंजय पाण्डेय और सीएसआर टीम से सुरेन्द्र कुमार यादव, जानकी यादव, हेमलता ध्रुव, रमा वर्मा, टोपेश्वर मानिकपुरी, सुनीता निषाद की भागीदारी में यह कार्यक्रम सफल हुआ।


अन्य पोस्ट