बलौदा बाजार

नौकरी के नाम पर साढ़े 3 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
21-Jun-2025 4:00 PM
नौकरी के नाम पर साढ़े 3 लाख की ठगी,  आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 जून। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े 3 लाख की ठगी करने वाले एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 आरोपी खिलेन्द्र कुमार साहू बालोद वर्तमान निवास रायपुर द्वारा साईं ट्रस्ट में जी.पी. कोऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर एक महिला से भारी रकम ऐंठी गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी खिलेन्द्र कुमार साहू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थिया से फोन-पे व नगद माध्यम से कुल 3.5 लाख रुपये की ठगी की। झूठी नौकरी का भरोसा दिलाते हुए उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर भी प्रदान किया गया। लेकिन समय बीत जाने के बावजूद जब नियुक्ति नहीं हुई, तब पीडि़ता ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में धारा 420, 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई। आरोपी गिरफ्तारी से बचते हुए फरार हो गया था, परंतु पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में चल रही सघन तलाश एवं निरंतर प्रयासों के चलते आखिरकार आरोपी खिलेन्द्र कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध उसने यह ठगी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस द्वारा आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।

प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश एवं ठगी की रकम की बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा विवेचना जारी है।


अन्य पोस्ट