बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 जून। धमनी में समाधान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने शिरकत की। उनके ग्राम आगमन पर ग्रामवासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
समाधान सम्मेलन के दौरान श्रीमती गुप्ता ने ग्राम की सुरक्षा, शांति व्यवस्था, यातायात जागरूकता एवं साइबर अपराधों से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी बिना संकोच पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने समाधान सेल और हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 की जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति इस माध्यम से गोपनीय रूप से अपनी शिकायत अथवा सूचना साझा कर सकता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि जनता के साथ मिलकर शांति व विकास की दिशा में काम करना है।कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई, साथ ही जिले के मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर डीएफओ बलौदाबाजार, निरीक्षक हेमंत पटेल (थाना प्रभारी पलारी) एवं थाना स्टाफ की भी सक्रिय उपस्थिति रही।यह कार्यक्रम जन-जागरूकता, संवाद और समरसता की दिशा में एक सशक्त कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो पुलिस और आमजन के बीच भरोसे की मजबूत कड़ी बनेगा।


