बलौदा बाजार

ताराशिव में शाला प्रवेशोत्सव
21-Jun-2025 3:49 PM
ताराशिव में शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 जून। जिला बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत ताराशिव में कल जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में शा.उ.मा.वि. ताराशिव में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं मे भारी उत्साह का माहौल देखा गया।

   जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल ने कहा कि हमारे सबसे पहले गुरु हमारे माता पिता होते हैं जो हमें चलना सिखाते हैं बोलना सिखाते है और पारिवारिक परिवेश में अनुशासन और संस्कार सिखाते हैं। इसके बाद बच्चे को अक्षर के ज्ञान और पढ़ाई लिखाई हेतु स्कूल भेजा जाता है। आप सभी विद्यालय में निष्ठापूर्वक अध्ययन करते हुए शिक्षा और ज्ञान प्राप्त कर अपने जीवन की हर लक्ष्य को प्राप्त करें, जिसकी कल्पना आपके माता पिता करते हैं। आज ऐसे गुरुजन और शिक्षक यहा उपस्थित हैं, जो अपनी मेहनत के बल पर बच्चों के भविष्य को बनाते हैं, ताकि आने वाले समय में यही बच्चे देश के नवनिर्माण में हिस्सेदारी दें।

शाला प्रवेशोत्सव के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत अलग-अलग प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।  इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव, क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत ताराशिव ललिता पटेल प्राचार्य जितेश कुमार बघेल पंचायत सचिव वेदप्रकाश पटेल, ग्राम पंचायत के पंचगण, संकुल समन्वयक, स्कूल के छात्र/छात्राए एवं ग्राम के अन्य ग्रामवासी भारी संख्या मे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट