बलौदा बाजार

नियमों का उल्लंघन, 7 क्रशर प्लांट सील
20-Jun-2025 7:55 PM
नियमों का उल्लंघन, 7 क्रशर प्लांट सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 जून। बलौदाबाजार जिले में अवैध खनन और अनियमित क्रशर संचालन पर लगाम कसते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर गठित राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने खपरीडीह क्षेत्र में संचालित सात क्रेशर प्लांटों को मौके पर सील कर दिया।

बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खपरीडीह में लंबे समय से क्रेशर प्लांटों के पर्यावरणीय मानकों की अवहेलना करते हुए संचालन की शिकायतें मिल रही थीं। प्रशासन ने जांच में पाया कि इन क्रेशर प्लांटों में ना पर्यावरणीय क्लीयरेंस है, न खनिज विभाग की स्वीकृति, और न ही सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन विभागों की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा, जहां 7 क्रेशर प्लांटों को अनियमित संचालन के आधार पर सील किया गया।

कलेक्टर दीपक सोनी का कहना है कि बलौदाबाजार जिले में अवैध खनन और अनियमित क्रेशर संचालन के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी है। खपरीडीह क्षेत्र में कुछ क्रेशर प्लांट नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे थे, जिन्हें जांच के बाद सील कर दिया गया है। हमने राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर यह सुनिश्चित किया है कि जिले में खनिज संपदा का दुरुपयोग न हो और पर्यावरणीय नियमों का पालन किया जाए.भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही सख्ती से जारी रहेगी. जो भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

बलौदाबाजार जिला खनिज अधिकारी कुंदन कुमार बंजारे ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि खपरीडीह क्षेत्र में संचालित 7 क्रेशर प्लांटों की जांच में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, इनमें से अधिकांश प्लांटों के पास वैध खनन अनुज्ञा, पर्यावरणीय स्वीकृति और संचालन हेतु आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। जिला कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व और पुलिस विभाग के साथ संयुक्त टीम गठित की गई, जिसने मौके पर पहुंचकर जांच की और नियमों के उल्लंघन पर सभी 7 क्रेशर को सील कर दिया गया. हमारा लक्ष्य स्पष्ट है जिले में अवैध खनन और अनाधिकृत संचालन को पूर्णत: रोकना और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना. भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण और कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट