बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 जून। जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड स्थित एक्स्ट्रा आर्डिनरी क्लास वल्र्ड स्कूल में धर्मसंघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी व आनंद वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी एवं महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आदित्य वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष टीकाराम साहू प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी संदीप पांडेय पीठ परिषद् जिला प्रभारी मधुकांत दीक्षित रायपुर संभाग सदस्यता प्रभारी शशि कुमार खुटिया दुर्ग संभाग सदस्यता प्रभारी शत्रुहन सिंह साहू सम्मिलित हुए।
बैठक का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भारत माता के चित्र एवं पूज्यपाद शिवावतार भगवत्पाद आद्य शंकराचार्य जी महाभाग के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ। तदोपरांत प्रदेश महामंत्री संदीप पाण्डेय ने पूज्य गुरुदेव भगवान के भारत हिन्दू राष्ट्र परिकल्पना के साथ पूर्णता विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उनके पश्चात हिंदू राष्ट्र एवं अखंड भारत की सोच से ओतप्रोत तथा सनातन वैदिक परंपरा के पक्षधर बलौदा बाजार के गणमान्य नागरिकों ने अपना परिचय देते हुए जल्द ही भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो, उस विषय पर अपना विचार प्रस्तुत किए एवं संगठन से जुडक़र गुरूदेव के हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए तन मन धन से सहयोग करने और पूज्य गुरुदेव के प्रकल्पों के साथ रहने का संकल्प लिए।
आदित्य वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष टीकाराम साहू ने संगठन में विस्तार लाने के लिए सदस्यता अभियान को बढ़ाने की बात कही। रायपुर संभाग प्रभारी शशि कुमार खुटिया ने एक रुपया प्रति घर से तथा अपने आस पास मठ मंदिर को केंद्र बनाकर व्यवस्थित करना एवं लोगों को एकत्रित कर चालिसा पाठ धार्मिक चर्चा आदि करने इस विषय को विस्तार हेतु आवश्यक रणनीति से अवगत कराया।
इसी प्रकार हिंदू राष्ट्र अभियान में सहभागिता के लिए नियमित/साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं एक रुपए एक घंटा प्रकल्प से सबको अवगत कराते हुए इस प्रकल्प को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु कहा गया। इसका पूरे जिले में विस्तार करते हुए हम अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोडऩे में सफल हो सकते हैं तथा इस प्रकार हिंदू राष्ट्र अभियान के प्रकल्प को गति प्रदान कर सकते हैं।
बैठक का संचालन संदीप पाण्डेय एवं समापन अवसर पर आभार प्रदर्शन अभिषेक तिवारी के द्वारा किया गया। बैठक में विनोद सावंत के.एस. तिवारी दीप बाजपेयी विनय गुप्ता विवेक आनंद तिवारी लक्षमेंद्र अग्रवाल शिवप्रकाश तिवारी सुशील पाठक महेश सिंह ठाकुर आयुष बरनवाल दिपेश पंजवानी दिनेश यादव रवि यादव बिसौहा राम वर्मा राधेश्याम वर्मा विनय फेंकर एन.के.जायसवाल सरोज साहू निर्मला रजक सुनील कुमार नारद फेंकर राजेंद्र राज ध्रुव योगेश राजपाल सीताराम यदु गुलशन साहू इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।


