बलौदा बाजार

वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने किया योगाभ्यास
20-Jun-2025 3:48 PM
वृद्धाश्रम के बुजुर्गों  ने किया योगाभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 जून। योगाभ्यास के साप्ताहिक कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 15 से 21 जून तक विभिन्न संस्थानों में योगाभ्यास कराया जा रहा है। इसी कड़ी में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वाटिका वृध्दाश्रम बलौदाबाजार में बुजुर्गो क़ो योगाभ्यास प्रतिदिन कराया जा रहा है। उप संचालक समाज कल्याण अरविन्द गेड़ाम ने बताया कि  वृद्धाश्रम के साथ ही नशामुक्ति केन्द्र एवं मनोविकास केंद्र में प्रात: योगाभ्यास कराया जा रहा है।योगाभ्यास से वे उत्साहित है एवं प्रफुल्लीत महसूस कर रहे है। इसी तरह जिले के विभिन्न स्थान पर आयुष विभाग द्वारा भी योग प्राणायाम कराया जा रहा है। यह योग का महाकुम्भ 21 जून तक चलेगा परन्तु योग को प्रत्येक दिवस करना ही उद्देश्य है एवं जीवनचर्या को सही दिशा में ले जाना ही योग का वास्तविक उद्देश्य है। योग करने से शारीरिक एवं मानसिक शांति मिलती है जो जीवन को सहज और सरल बनाती है।


अन्य पोस्ट