बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,19 जून। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं अब्दुल जाहिद कुरैशी, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार द्वारा वाटिका वृद्धाश्रम में विश्व वरिष्ठ दुव्र्यवहार जागरूकता दिवस पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। सचिव के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के विषय में बताया गया, जिसके अंतर्गत कोई वरिष्ठ नागरिक जो स्वयं के अर्जन से या उसके स्वामित्व के अधीन संपत्ति में से स्वयं का भरण पोषण करने में असमर्थ होने की दशा में यदि वह माता पिता या पितामही है तो अपने एक या अधिक बालको के विरूद्ध यदि अवयस्क नहीं है एवं किसी नि:संतान वरिष्ठ नागरिक की दशा में अपने नातेदार के विरूद्ध भरण पोषण का आवेदन करने के लिये हकदार है जिससे वे एक सामान्य जीवन व्यतीत कर सके। वरिष्ठ नागरिक का वयस्क बालक या नातेदार जिसके पास पर्याप्त साधन है, ऐसे वरिष्ठ नागरिक का भरण पोषण करेगा परंतु तब जबकि ऐसे वरिष्ठ नागरिक की संपत्ति उसके कब्जे में है या वह ऐसे वरिष्ठ नागरिक की संपत्ति को प्राप्त करने के हकदार है। जहां किसी वरिष्ठ नागरिक की संपत्ति को एक से अधिक नातेदार प्राप्त करने के हकदार है वहां भरण पोषण ऐसे अनुपात में किया जायेगा जितनी संपत्ति उन्हें विरासत में प्राप्त हुई है। यदि कोई असक्त व्यक्ति है तो किसी संगठन किया जा सकता है जो सोसायटी रजिस्ट्री के अधिनियम 1860 या उस समय प्रवृत किसी अन्य विधि के अधीन रजिस्ट्री के स्वैक्षिक संगम है।
वरिष्ठ नागरिक अंतरिम एवं अंतिम भरण पोषण के लिये आवेदन राज्य द्वारा अधिकृत अनुभागी अधिकारी को कर सकते है। यदि भरण पोषण के आदेश का बालक या नातेदार के द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो अधिनियम में सजा का प्रावधान भी किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के अंतर्गत प्राधिकरण में कार्यरत पैरालीगल वालंटियर सुकदेव सेन द्वारा ग्राम केसला, लाखन बंजारे के द्वारा बलौदाबाजार, अजय कुमार द्वारा टिकुलिया, अश्वनी कुमार साहू द्वारा ग्राम थरहा, केशव प्रसाद साहू द्वारा स्व. सहायता समूह अमलीडीह, नागेश यदु द्वारा ग्राम कचलोल, चंद्रशेखर श्रीवास द्वारा राजादेवरी, मोनिका दिक्षित के द्वारा खिलौरा में विश्व वरिष्ठ दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन कर वरिष्ठ नागरिको को उनके अधिकरों के बारे में जानकारी दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के द्वारा विश्व वरिष्ठ दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर विशेष शिविर का अलग-अलग जगहों पर आयोजन किया गया जिससे अधिक से अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए।