बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 जून। सोमवार को पुलिस कम्युनिटी हॉल में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता अतिथिगण, आकांक्षा जायसवाल जिला पंचायत अध्यक्ष, अशोक जैन नपा अध्यक्ष, अंजय शुक्ला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, मलकीत सिंह कोषाध्यक्ष, गणेश जायसवाल संगठन मंत्री, संरक्षण सुधीर अग्रवाल, लक्ष्मी बघेल पूर्व विधायक की उपस्थिति में यातायात मितान सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 55 यातायात मितान शामिल हुए।
सडक़ दुर्घटनाओं में हर संभव सहायता करने वाले एवं घायलों के उपचार एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अपनी अमूल्य सहभागिता देने वाले लोगों को जिला बलौदा बाजार पुलिस द्वारा यातायात मितान बनाया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि सडक़ दुर्घटना में किसी घायल व्यक्ति के लिए एक-एक क्षण बहुत कीमती होता है एवं घटनास्थल में सबसे पहले पहुंचने वाला व्यक्ति उसे घटना के आसपास या उसे ग्राम में रहने वाला व्यक्ति होता है इसलिए कुछ चुनिंदा एवं विशेष व्यक्तियों को यातायात मितान बनाया गया हैं। यातायात मितान पूरी तत्परता के साथ सडक़ दुर्घटनाओं की स्थिति में घायलों की मदद करते हैं घटनास्थल पर जल्द पहुंचाने एवं किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचने से यदि उसकी जान सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अंजय शुक्ला एवं सदस्यों द्वारा 75 नग यातायात मितान टी शर्ट एवं रेडीमेड जैकेट प्रदान किया गया एवं यातायात पुलिस को भविष्य में 100 नग हेलमेट भी प्रदान करने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर हेमसागर सिदार अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक नरेश कांगे प्रभारी यातायात भाटापारा, निरीक्षक प्रवीण मिंज प्रभारी यातायात सिमगा निरीक्षक उनेश देशमुख प्रभारी यातायात कसडोल उप निरीक्षक प्रियेश जान प्रभारी यातायात बलौदाबाजार सहित यातायात पुलिस बल उपस्थित थे।