बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 जून। बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े युवक को खंभे से बांधकर बेदम पिटाई का वीडियो सामने आया है। युवक जब पिटाई से बेदम और अधमरा हो गया, तब उसे छोडक़र बदमाश भाग गए। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक फरार है।
पीडि़त युवक का आरोप है कि उसे खनिज माफिया के गुंडों ने पीटा है। पुलिस का दावा है कि पिटाई के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश है। पीडि़त युवक का कहना है कि उसे मुखबिरी के शक में बदमाशों ने पकडक़र पीटा है। फरियादी की शिकायत पर गिधौरी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
ग्राम कुम्हारी निवासी पीडि़त परमेश्वर साहू का कहना है-मैंने कुछ अवैध खनिज से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी अधिकारियों को दी थी। इसी शक में गांव के कुछ दबंगों ने मुझे खंभे से बांधकर पीटा।
एएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि प्रार्थी युवक की एक युवती से पुरानी पहचान थी। पहले भी विवाद और मारपीट हो चुकी है। अब उसी रंजिश और प्रेम प्रसंग को लेकर यह हमला किया गया है। अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रार्थी परमेश्वर साहू ड्राइवरी का काम करता है। पत्थर खदान और क्रेसर प्लांट में काम करता है। माइनिंग माफिया इस मारपीट की घटना में शामिल नहीं है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार अभिषेक सिंह का कहना है कि पीडि़त परमेश्वर साहू ने गिधौरी थाने में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिनमें सभी आरोपी खपरिडीह गांव के रहने वाले हैं। एफआईआर में 6 आरोपियों के नाम हैं, जिसमें गया पटेल, दिलहरण वर्मा, केवल केंवट,यशवंत पटेल, दिग्विजय वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आनंद दास फरार है, उनकी तलाश की जा रही है।
एएसपी ने बताया कि फिलहाल पीडि़त युवक की हालत ठीक है। इलाज के बाद युवक अपने घर पर सुरक्षित आराम कर रहा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में कोई इस तरह की वारदात नहीं हो, इसके लिए पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।


