बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 16 जून। कहते हंै मन में लगन हो तो अपनी मंजिल को प्राप्त करने में अच्छी से अच्छी बाधा भी आसानी से दूर हो जाती है और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम करही बाजार निवासी एक मध्यम परिवार की बेटी दामिनी देवांगन ने, उसने मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया। दामिनी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के विधायक इन्द्र साव ने उनके निवास पहुंच कर उसे और उसके परिवार वालों को बधाई और शुभकामना देते हुए उसे हरसंभव मदद का भरोसा जताया है।
विधायक इन्द्र साव ने बताया कि भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करही बाजार निवासी नारायण देवांगन की बेटी दामिनी देवांगन ने गोवा के कैडोलिम बीच स्थित होटल सोनैस्टा इन में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट शो में मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर भाटापारा सहित पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। दामिनी इससे पहले जनवरी 2025 में मिस छत्तीसगढ़ विनर भी रह चुकी हैं।
विधायक श्री साव ने कहा कि उनके पास जब ये जानकारी आई तो मन फफ़़ुल्लित हो गया कि एक मध्यम परिवार की बेटी ने मॉडलिंग की दुनिया में पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
पिता नारायण देवांगन एक छोटी सी शॉप चलाते हंै और उनकी माता गृहणी है तथा उसके दो छोटे भाईयों का परिवार है। विधायक इन्द्र साव ने उसकी इस उपलब्धि पर उसके घर पहुंच कर बधाई और शुभकामना दी तथा उनके परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा जताया। विधायक साव को दामिनी ने बताया कि उसका सपना मिस वल्र्ड बनने का है और इस दिशा में खूब मेहनत कर रही हैं।
विधायक इन्द्र साव से चर्चा में दामिनी ने बताया कि वे फिलहाल एमबीए के अंतिम वर्ष की छात्रा हंै और प्रोफेशन से फार्मासिस्ट व मेकअप आर्टिस्ट भी हैं। दामिनी मॉडलिंग को अपने जुनून के रूप में देखती हैं और प्राइवेट जॉब के साथ-साथ मॉडलिंग को भी आगे बढ़ा रही हैं। कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ जनवरी 2025 से प्रोफेशनत मॉडलिंग में कदम रखने वाली दामिनी को परिवार का पूरा सहयोग मिला है। उनका सपना है कि वे प्रोफेशनल रनवे मॉडल बने, एड और ब्रांड शूट्स करें और किसी प्रतिष्ठित ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनें।
विधायक इन्द्र साव से अपनी खुशी का इजहार करते हुए दामिनी ने कहा कि अब तक किसी को अपना आदर्श मानकर मैने यह मिसाल कायम की है और मै चाहती हूँ कि लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनूं। लोगों के लिए रोल मॉडल बनूं। दामिनी का कहना है कि जि़ंदगी में कोई भी चीज़ असम्भव नहीं है बशर्ते उसे पाने की कोशिश की जाए। उड़ान भरने के लिए सारा आकाश खुला है अपने सपनों को पूरा करने के लिए टूट पड़ें सफलता जरूर कदम चूमेगी।


