बलौदा बाजार

एडीईओ भर्ती परीक्षा में 5491 अभ्यर्थी सम्मिलित
16-Jun-2025 3:14 PM
एडीईओ भर्ती परीक्षा में 5491 अभ्यर्थी सम्मिलित

बलौदाबाजार, 16 जून। व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ ) भर्ती परीक्षा 15 जून क़ो जिले में सम्पन्न हुई। भर्ती परीक्षा  हेतु जिले में कुल 26 केंद्र बनाए गये थे जिसमें 5491 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 2415 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर ने बताया कि एडीईओ भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन प्रथम पाली में प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक किया गया। परीक्षा के लिए कुल 7906 ं ने पंजीयन कराया था। परीक्षा एक ही पाली में आयोजित था जो शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई।


अन्य पोस्ट