बलौदा बाजार

शाला प्रारम्भ पूर्व तैयारी बैठक
15-Jun-2025 4:20 PM
शाला प्रारम्भ पूर्व तैयारी बैठक

भाटापारा, 15 जून। शिक्षा सचिव के द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी का शाला प्रारंभ होने के पूर्व तैयारीयो के संबंध में वी सी के माध्यम से बैठक आयोजित की गई  द्य  जिसके तारतम्य में विकासखंड भाटापारा में जिला शिक्षा अधिकारी  भारतीय द्वारा विकासखंड भाटापारा के सभी प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक का आवश्यक बैठक शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक शाला  पंचम दीवान भाटापारा  में आवश्यक बैठक  रखी गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी भारतीय के द्वारा सभी प्राचार्य एवं समन्वयको  विद्यालय खुलने के पूर्व होने वाले तैयारी जैसे बैनर पोस्टर, रैली, सर्वे के माध्यम से शत प्रतिशत बच्चों का दाखिला कराना, विद्यालय का रंग रोगन साफ़  सफाई, शाला संचालन हेतू आवश्यक  मरम्मत का कार्य पूर्ण करने, अपार आईडी के कार्य को शत  करने , जाति प्रमाण पत्र के कार्य को पूर्ण करने , मध्यान्ह  भोजन मीनू अनुसार प्रदाय करना।

 

प्राप्त पुस्तक स्कैनिंग के कार्य को विशेष प्राथमिकता देते हुए तत्काल पूर्ण करने हेतु निर्देशित किए गए साथ ही  एक वृक्ष मां के नाम बार कोड स्कैनिंग  संबंधित  विद्यालय  मे  होने  वाले अन्य गतिविधियों  के बारे में विस्तार से बताए गए।

बैठक में जिला बलौदा बाजार के जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय  विकासखंड शिक्षा अधिकारी  रामजी पाल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी  भास्कर चंद्र देवांगन  मुन्ना सिंह नेताम  एवं 33 संकुल प्राचार्य 30संकुल समन्वयक गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट