बलौदा बाजार
बलौदाबाजार पुलिस लाइन में रंगारंग आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जून। पुलिस लाइन बलौदाबाजार में जीवंत और जोशपूर्ण माहौल देखने को मिला, जब जिला बलौदाबाजार पुलिस के तत्वावधान में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 7 बजे पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में हुआ।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल के भीतर आपसी सामंजस्य, मेलजोल और ऊर्जा को बढ़ावा देना था। विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुलिस स्टाफ ने बढ़-चढक़र भाग लिया, जिनमें रस्साकशी, जलेबी दौड़ और मटका फोड़ जैसी मनोरंजक पारंपरिक प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं।रस्साकशी प्रतियोगिता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और हेमसागर सिदार की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ के आधार पर हुए मुकाबले में अभिषेक सिंह की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्गों में अलग-अलग मुकाबले हुए। महिला वर्ग में महिला आरक्षक उत्तरा निराला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान महिला आरक्षक उकेश्वरी वर्मा के नाम रहा। पुरुष वर्ग में निरीक्षक रितेश मिश्रा ने अपनी फुर्ती और संतुलन का शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।कार्यक्रम का सबसे रोमांचक और प्रतीकात्मक हिस्सा रहा मटका फोड़ प्रतियोगिता, जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने भाग लेकर मटका फोड़ कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। उनके इस उत्साह और भागीदारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में उत्साह की लहर दौड़ा दी।
इस अवसर पर भावना गुप्ता ने कहा, खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं हैं, बल्कि ये शरीर और मन दोनों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। इससे कार्यस्थल पर सहयोग, समर्पण और सकारात्मक वातावरण का विकास होता है। जैसे हम इन खेलों में पूरी तन्मयता और सामूहिक प्रयास से जीतने का प्रयास कर रहे हैं, उसी प्रकार हमें अपने विभागीय कार्यों में भी पूरी निष्ठा और ऊर्जा से जुटे रहना चाहिए।
इस आयोजन में जिले के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से तारेश साहू (एसडीओपी भाटापारा), तुलसी लेकाम (उप पुलिस अधीक्षक, साइबर), अपूर्वा क्षत्रिय (उप पुलिस अधीक्षक, अजाक), राजेश श्रीवास्तव (उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार), अमृत कुजूर (उप पुलिस अधीक्षक, यातायात), रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर सहित जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस स्टाफ शामिल रहे।यह आयोजन जहां मनोरंजन और प्रतिस्पर्धा का मंच बना, वहीं इससे बल के भीतर आपसी समझ, सहयोग और स्वास्थ्यप्रद वातावरण को भी नई दिशा मिली। पुलिस विभाग की यह पहल निश्चित ही सामूहिक ऊर्जा और संगठनात्मक भावना को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।


