बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जून। संत कबीर की जयंती के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा सामाजिक समरसता भवन में आयोजित संत कबीर दास जी प्रकाट्य उत्सव पर शामिल होकर अपनी शुभकामनाएं दिए इस अवसर पर कबीर समाज के पदाधिकारी व सामाजिक महिलाओं के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
जयंती के इस अवसर पर संत कबीर साहब जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया संत कबीर दास जी के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि संत कबीर साहेब महान आध्यात्मिक संत के साथ युक्त प्रवर्तक व समाज सुधारक भी थे, उनके दोहे आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं कबीर दास जी के विचारों को आत्मसात कर सामाजिक एकता वह आपसी सद्भाव बनाए रखना बेहद आवश्यक है।
जयंती समारोह के अवसर पर समाज जनों की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष जैन के द्वारा स्वयं के अध्यक्ष निधि से भवन में एक बोरिंग कराए जाने की घोषणा की गई जिससे सामाजिक भवन में समाज के लोगों को पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा साथ ही अन्य कराए जाने वाले विकास कार्यों की भी जानकारी दी गई, वसंत कबीर दास जी जयंती पर्व की शुभकामनाएं दिए इस अवसर पर मांग के अनुरूप घोषणा किए जाने पर समाज के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


