बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 जून। शहर के ऑडिटोरियम में समृद्ध भारत कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय विनायक जोशी पहली बार बलौदाबाजार पहुंचे थे। जिनका भाषण सुनने को विधानसभा बलौदाबाजार के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे। जिन्हें अहमदाबाद में हुई प्लेन दुर्घटना की वजह से कार्यक्रम रद्द होने से निराश होकर लौटना पड़ा।
बलौदाबाजार के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के अन्य शहरों से भी सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। जिन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ा। 500 से अधिक मोटरसाइकिल सवारों ने सकरी रोड में अगवानी की।
रायपुर से सडक़ मार्ग से बलौदाबाजार पहुंचे संजय जोशी की अगवानी में लगभग 500 से अधिक मोटरसाइकिल सवारों ने बाजे-गाजे के साथ अगुवाई कर बाईपास सडक़ से भाटागांव होकर शहर के गार्डन चौक में प्रवेश किया। महावीर देव मंदिर बजरंग चौक बलौदाबाजार में हनुमान जी के दर्शन किये, जहां पर जिला भाजपा अध्यक्ष आनंद यादव, जिला पंचायत की अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल, मुख्य वक्ता विपिन जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, पीयूष मिश्रा, शिव प्रकाश तिवारी, विनय गुप्ता, लक्ष्मणेंद्र अग्रवाल नेतृत्व में सैकड़ों यज्ञ स्थल सदस्यों व भारतीय जनता पार्टी बलौदा बाजार ने स्वागत किया।


