बलौदा बाजार

विमान हादसे के बाद जिपं अध्यक्ष ने जन्मदिन कार्यक्रम किए रद्द, दी श्रद्धांजलि
13-Jun-2025 8:44 PM
विमान हादसे के बाद जिपं अध्यक्ष ने जन्मदिन कार्यक्रम किए रद्द, दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 जून। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एअर इंडिया विमान हादसे का समाचार सुनकर जिला पंचायत अध्यक्ष बलौदा बाजार-भाटापारा आकांक्षा गोलू जायसवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है तथा दुर्घटना में हताहत लोगों के परिजनों के दुख में साथ होने की बात कही है।

विदित हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल का 12 जून को जन्मदिन था। जन्मदिन के अवसर पर उनके क्षेत्र समेत नगर में कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर धूमधाम से जन्मदिन को मनाए जाने की बीते सप्ताह भर से तैयारी की जा रही थी। अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल गुरुवार दोपहर ग्रामीण ईलाकों के दौरे पर ही थी, परंतु गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद में विमान दुर्घटना का समाचार सुनते ही उन्होंने अपना कार्यक्रम कैंसल किया, साथ ही जन्मदिन के अवसर पर होने वाले दिन के शेष सभी कार्यक्रमों को भी तत्काल कैंसल कर संवेदनशीलता का परिचय दिया है।

आकांशा गोलू जायसवाल ने विमान दुर्घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है तथा उनके परिवारजनों के दुख में साथ रहने की भी बात कही है।


अन्य पोस्ट