बलौदा बाजार

जल संरक्षण का प्रशिक्षण
04-Jun-2025 3:36 PM
जल संरक्षण का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 जून। जल संरक्षण व  प्रबंधन की जानकारी देने मोर गांव मोर पानी महाभियान अंतर्गत सभी विकासखंडो में क्लसटरवार प्रशिक्षण कार्यक्रम क़ा आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार क़ो रसेड़ी, निपनिया, बोरसी, अमेरा एवं सुहेला में क्लसटरवार प्रशिक्षण आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र में जल संचयन और प्रबंधन  के सम्बन्ध में जागरूकता, समुदायो क़ो जल संसाधनों के संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।प्रशिक्षण में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम संगठन प्रतिनिधि, जनपद प्रतिनिधि तथा जल संरक्षण से सम्बंधित विभागों के मैदानी अमले उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट