बलौदा बाजार

सोमनाथ से 5 दिवसीय खारुन यात्रा शुरू
02-Jun-2025 7:27 PM
सोमनाथ से 5 दिवसीय खारुन यात्रा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 2 जून। खारुन नदी व शिवनाथ नदी के संगम स्थल ग्राम लखना के सोमनाथ मे खारुन नदी की आरती पश्चात नदी जल से महादेव का अभिषेक कर खारुन दाई आजादी हेतु हजारों ग्रामीणो की उपस्थित में 5 दिवसीय पदयात्रा का आरंभ किया।

सोमनाथ नदी घाट से हजारों महिलाओं, युवाओं छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के सेनानी पदाधिकारों व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय यादव के नेतृत्व में यात्रा का ग्राम लखना मे सरपंच श्यामा साहू के द्वारा स्वागत पश्चात सभा का आयोजन किया गया। सरपंच प्रतिनिधि बाला साहू ने ग्राम लखना में प्रस्तावित उद्योग की जनसुनवाई 20 जून को ग्राम शांकरा मं आयोजित है का पुरजोर विरोध करते हुए सहयोग मांगा। सुंगेरा ग्राम मे सरपंच तारन साहू सभी  पंच व ग्रामीणों ने स्वागत पश्चात पंचायत भवन प्रांगण में विशाल सभा का आयोजन कर इस यात्रा के उद्देश्य  व मांगों के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया। भोजन पश्चात यात्रा बलौदी, खैरखूट पहुंचा जहां सरपंच यशोदा गुनुराम साहू, शांतनु साहू द्वारा स्वागत व जलपान की व्यवस्था कर पदयात्रा मे शामिल हुए।शाम 5 बजे पदयात्रा के ग्राम सगुनी में सरपंच रजत कश्यप व ग्रामवासियों के साथ रैली के शकल में पूरे गाँव का भ्रमण कर रात्रि विश्राम सगुनी गांव में किया गया। रात्रि में सेवा समिति व भजन मंडलियों ने भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रथम दिवस की यात्रा विराम किया गया।

इस यात्रा मे जिला-बलौदाबाजार से जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यदु , सनत यदु, जितेंद्र वर्मा, देवप्रसाद वर्मा, संजय वर्मा, सतीष यादव, संजय यादव, कुमारी बाई वर्मा, आरती कुर्रे, तोरण निषाद के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


अन्य पोस्ट