बलौदा बाजार

1 से 7 जून तक चावल उत्सव
31-May-2025 4:23 PM
1 से 7 जून तक चावल उत्सव

    बलौदाबाजार, 31 मई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, छत्तीसगढ़ खाद्य और पोषण सुरक्षा अधिनियम एवं मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के राशन कार्डधारी परिवारों को माह जून, 2025 से अगस्त 2025 तक के राशन सामग्री आबंटन का भंडारण एवं वितरण किया जाना है।  माह जून 2025 में 3 माह का पात्रतानुसार चावल वितरण हेतु उचित मूल्य दुकानों में 01 से 07 तारीख तक चावल उत्सव का आयोजन किया जाएगा तथा दुकान स्तर की निगरानी समिति के समक्ष हितग्राहियों को चावल एवं अन्य राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा।

 

चावल उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य दुकानों में वितरण सुनिश्चित कर इसकी जानकारी अनिवार्य तौर पर सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जाएगा।

चावल उत्सव आयोजन  स्थानीय जनप्रतिनिधि के समक्ष किया एवं चावल वितरण की सूचना स्थानीय स्तर पर मुनादी के माध्यम से किया जाएगा जिससे प्रत्येक लाभार्थी तक यह जानकारी सुगता से पहुंचे और वितरण में पारदर्शिता बनी रहे

 इसके अतिरिक्त जिले में विकासखण्ड कसडोल के अंतर्गत 09 पहुंच विहिन उचित मूल्य दुकान  रवान, खुडमुड़ी, मुड़पार ब, भिभौरी, ढेबी, बार, बडग़ांव, पाड़ादाह एवं आमगांव में अग्रिम भण्डारण किया गया। वर्षाकाल में पहुंच विनि उचित मूल्य दुकानों में भी 4 माह के लिए खाद्यान्न भण्डारण पूर्ण कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट