बलौदा बाजार

सिख पंथ के पंचम गुरुअर्जुन देव की शहादत को किया नमन
30-May-2025 6:00 PM
सिख पंथ के पंचम गुरुअर्जुन देव की शहादत को किया नमन

भाटापारा, 30 मई। पंजाबी गुरुद्वारा गुरूसिंघ सभा में सिख पंथ के पंचम गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया गया।

विगत चालीस दिनों से गुरुअर्जुन देव जी की बाणी सुखमनी साहिब जी का पाठ प्रतिदिन साधसंगत के द्वारा गुरुद्वारा साहिब में किया जा रहा था,  पाठ समाप्ति उपरांत समुहसाधसंगत के लिए ठण्डी छबील का वितरण किया जा रहा था। इस हेतु श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन प्रसाद की वारी के लिए  उत्सुकता से साधसंगत की श्रद्धा भावना देखने को मिली ।

30 मई को श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर सुबह से ही स. अमनप्रीत सिंघ बिलासपुर वाले रागी सिंघों के द्वारा गुरुबाणी का शबद कीर्तन किया गया। जिसमें समाज के बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के साथ साथ समाज के युवाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।


अन्य पोस्ट