बलौदा बाजार

गाज से युवक की मौत, 8 जख्मी
30-May-2025 4:18 PM
गाज से युवक की मौत, 8 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 मई। गुरुवार क़ो आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं 8 बच्चे  घायल हो गए। घायलों क़ो जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया है।

तहसीलदार राजू पटेल ने बताया कि गुरुवार को अपरान्ह 3 से 3.30 बजे के बीच बारिश होने के दौरान बलौदाबाजार तहसील के ग्राम पहंदा  में पुराना आंगनबाड़ी भवन के पास बारिश से बचने के लिए प्रतीक कोसले एवं 8 बच्चे रुके हुए थ। बिजली गिरने की वजह से प्रतीक कोसले ग्राम पहंदा की मृत्यु हो गई और बच्चे सहित 8  घायल हो गए।

 

घायलों में धनी कुमार पिता माधव, विकास बंजारे पिता मोहन लाल बंजारे, सौरभ बंजारे पिता मोहन लाल बंजारे, छविंद्र कुमार बंजारे पिता सुहनलाल बंजारे, विजय कुमार निषाद पिता संतोष निषाद, रुद्र कुमार मांडले पिता पुरूषोत्तम मांडले, मयंक मांडले पिता पुषोत्तम मांडले एवं नवीन कोसले पिता सीताराम कोसले सभी निवासी पहंदा शामिल हैं।

कलेक्टर दीपक सोनी ने मृतक के परिजन क़ो नियमानुसार सहायता राशि शीघ्र प्रदान करने तथा घायलों का बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों क़ो निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट