बलौदा बाजार

समाधान शिविर में 549 हितग्राही लाभान्वित
29-May-2025 8:11 PM
 समाधान शिविर में 549 हितग्राही लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाज़ार, 29 मई। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवालआज पलारी विकासखंड के संकरी(प) ग्राम पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने शिविर में क्षेत्रवासियों की मांग पर संकरी(प) में ग्राम पंचायत भवन निर्माण,आंगनवाड़ी केंद्र भवन क्रमांक 2 हेतु भवन निर्माण,मिडिल स्कूल में तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण की घोषणा भी की।क्षेत्र वासियों द्वारा यहाँ उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग पर उन्होंने बताया कि परीक्षण उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

अग्रवाल ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। सरकार ने अपना हर वादा निभाया है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के हर तबके को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का संकल्प लिया है। 4शिविर में कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, शिक्षा आवास योजना के हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया। किसानों को किसान किताब ,केसीसी कार्ड इत्यादि का वितरण भी किया गया। समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के 549 हितग्राही लाभान्वित हुए और 86 हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरण किया गया।इस दौरान 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया गया।इसके अलावा सुशासन तिहार के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि,कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।


अन्य पोस्ट