बलौदा बाजार

3 संस्थानों में दबिश, लिए सैम्पल
29-May-2025 8:09 PM
 3 संस्थानों में दबिश, लिए सैम्पल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 मई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा 3 संस्थानों में दबिश देकर पैकेजिंग मटेरियल की सैंपल लिया गया और जांच हेतु राज्य कार्यालय भेजा गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा भाटापारा के सागर इंडस्ट्रीज से पैकेज्ड फ़ूड ड्रिंकिंग वाटर पाउच का सैंपल लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया।

बलौदाबाजार में बी. पी.वाटर प्लांट एवं देवेंद्र एक्वा से 10 पैकेजिंग मटेरियल पेट बॉटल, पेट कैप, एलडीपीई एवं फि़ल्म पाउच का निगरानी सैंपल लेकर राज्य से बाहर के लैब क़ो भेजा गया। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट