बलौदा बाजार

शनि जयंती पर पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरित
29-May-2025 8:03 PM
 शनि जयंती पर पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरित

बलौदाबाजार, 29 मई। ग्राम नयापारा डमरू में नवगठित विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की खंड एवं ग्राम इकाई के सदस्यों ने मंगलवार को शनि जयंती पर गांव के मंदिरों में सुबह से ही साफ-सफाई कर पूजा अर्चना की एवं संध्या में सभी ग्रामवासियों को प्रसाद वितरण किया गया। इसके पश्चात रामायण पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस  अवसर पर विहिप डमरू खंड अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल बजरंगदल खंड संयोजक आदित्य यदु ग्राम अध्यक्ष आनंद साहू उपाध्यक्ष सालिक राम पाल मंत्री महेश पाल सहमंत्री भुनेश्वर यादव सत्संग प्रमुख योगेश साहू ग्राम संयोजक गोविंद गिरी गोस्वामी सह संयोजक यंगम साहू साप्ताहिक मिलन रंजीत साहू गौरक्षा प्रमुख मुकेश पाल अखाड़ा प्रमुख राम अवतार यादव के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट