बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 मई। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संध भाटापारा ईकाई का विश्राम गृह में रविवार को बैठक की गई जिसमें भाटापारा श्रमजीवी संघ का पुर्नगठन किया गया, जिसमें संगठन को सक्रिय एवं सुचारू रूप से चलाने के लिए संघ के नियमानुसार नये अध्यक्ष को मनोनित किया गया जिसमें श्रमजीवी भाटापारा ईकाई के अध्यक्ष के लिए संतोष साहू को चुना गया वही उपाध्यक्ष के रूप में अजय यादव एवं अमृत साहू, कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता, सचिव नदीम खान, सह सचिव बजरंग ध्रुव, कार्यालय प्रभारी बहन सरिता ध्रुव, प्रचार-प्रसार राज गुप्ता एवं रवि साहू को मनोनीत किया गया। वही संगठन के मार्गदर्शन के लिए संरक्षक मंडल में भुपेश धर दीवान, नरसिंह यादव, राजेश यादव एवं संयोजक के रूप में कोमल शर्मा, प्रशांत वर्मा एवं अब्दुल मन्नान बांठिया को नियुक्त किया गया । इस बैठक मेें सदस्य के रूप में तुलसीराम जायसवाल एवं अन्य लोग भी शामिल रहे। संतोष साहू एवं अन्य पदाधिकारियों को नवीन जिम्मेदारी मिलने पर सभी ने अत्यंत हर्ष जताते हुए अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारी का गंभीरता से पालन करने एवं संगठन को मजबूत बनाने की आशा की। संपादक नारायण भूषाणिया, उत्तम सोनी, दुर्गेश सेन, संजय साहू, पितांबर वर्मा, हेमंत साहू, मनोज पांडे, प्रशांत धर दीवान, पत्रकार बजरंग ध्रुव ने बधाई प्रेषित की है।