बलौदा बाजार

धान बीज के लिए समितियों के चक्कर काट रहे किसान
27-May-2025 9:07 PM
धान बीज के लिए समितियों के चक्कर काट रहे किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 मई। धान फसल के लिए खरीफ सत्र अब काफी करीब आ चुका है, परंतु खाद बीज के मामले में प्रशासन की तैयारी पूरी नहीं हो पाई हैं।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा भटभेरा और हथबंद की 19 समिति कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्णा धान का बीज डिमांड के हिसाब से पहुंचे महज एक तिहाई बीज का वितरण 2 से 3 घंटे में कर दिया गया, जबकि महामाया धान का बीज आया ही नहीं हैं।

 बड़ी संख्या में किसान प्रतिदिन समिति मुख्यालय में जाकर बीज के लिए परेशान कर रहे हैं, परंतु बीज निगम द्वारा आज-कल का आश्वासन बस दिया जा रहा है

भटभेरा और शिकारी केसली समिति में अभी तक कोई भी धान बीज नहीं पहुंच पाया है, जबकि समिति व्यवस्थापकों के लगातार गुहार लगाने के बाद भी सकरी समिति और रवान समिति में पखवाड़े भर से डीएपी खाद की कमी बनी हुई है।

जरोद समिति के अंतर्गत आने वाले टेकरी के सुखनंदन नायक, जीवन जायसवाल, राम सिंह वर्मा, जितेंद्र वर्मा आदि किसानों ने परिवहन की समस्या के चलते खाद और राशन की तरह प्रमाणित बीज भी गांव के गोदाम से ही वितरण करने की मांग की है।

सुहेला समिति प्रबंधक शिवदास मानिकपुरी समेत डोगरिया, रावन, करोड़, नवापारा, जांगड़ा, सकरी समिति के प्रबंधकों ने बताया कि उनके द्वारा शाखा पर्यवेक्षक और कृषि विभाग के आरएईओ दोनों माध्यम से लिखित और मौखिक रूप से 1500 से 2000 बोरी धान बीज का डिमांड किया गया था, परंतु कहीं 300 तो कहीं 320 और कहीं 340 कट्टा केवल स्वर्णा बीज ही भेजा गया, जिसे चार बोरा मांगने वाले किसानों को दो बोरा, तीन बोरा मांगने वालों को एक बोरा देकर जैसे तैसे किसानों को वितरण कर महज दो से तीन घंटे में बांट दिया गया, परंतु शेष बचे किसान समिति में आकर बीज के लिए परेशान कर रहे हैं।

उक्त संबंध में बीज निगम बलौदाबाजार के जिला प्रबंधक चितरंजन पटेल ने कहा कि बीज निगम का नया होने के कारण यहां पर अभी धान का ग्रेडिंग नहीं हो पाया है और बाहर से मंगा कर भंडारण कर सीधे-सीधे वितरण किया जा रहा हैं।

अभी अधिकांश समितियों में स्वर्णा किस्म का धान भेजा गया है और डिमांड की पूर्ति के लिए भंडारण होने पर और भी भेजा जाएगा इसी तरह किसानों को महामाया किस्म का बीज भी उपलब्ध कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट