बलौदा बाजार

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने किया हैंडीक्राफ्ट बाजार का उद्घाटन
27-May-2025 9:05 PM
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने किया हैंडीक्राफ्ट बाजार का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 मई। लोगों के मनोरंजन के साथ दुर्लभ वस्तुओं के विशाल संग्रह व विक्रय हेतु न्यू सुपर इंडिया हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट बाजार का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन भी उपस्थित थे।

 क्राफ्ट बाजार प्रवेश पर सर्वप्रथम पूजन एवं फीता काट कर बाजार का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने मेला स्थल का भ्रमण कर मेला में लगाए गए विभिन्न प्रकार के क्रॉकरी, घरेलू पर्दे ,बनारसी साड़ी ,जनरल सामग्री, फैंसी बैग, पर्दे, मोजड़ी, सूती खादी वस्त्र, पशमीना शॉल, घड़ी व अन्य घरेलू उत्पाद हेतु सुसज्जित दुकानों का अवलोकन किया।

 छोटे बच्चों के लिए मनोरंजन झूले व परिवार के लिए विक्रय हेतु विभिन्न प्रकार की दुकान लगाए गए हैं, जहां लोगों की निरंतर भीड़ लगी रहती है।नगर में ऐसे आयोजनों से एक ही स्थान पर जन सामान्य को विविध प्रकार की सामग्री देखने व क्रय करने का अवसर मिलता है।

गुरु घासीदास महंत नयनदास स्मृति मैदान में उक्त क्राफ्ट बाजार का संचालन किया जा रहा है। उद्घाटन एवं पूजन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री वर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष जैन ने शुभकामनाएं दी।

क्राफ्ट बाजार के मैनेजर आजाद खान के द्वारा विगत कई वर्षों से नगर बलौदा बाजार में इसका संचालन करते हुए प्रदर्शनी लगाया जाता है। उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष भागलाल कोशले सहित वरिष्ठ भाजपा नेता विजय केशरवानी, वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम नत्थानी, भाजपा नेत्री सुनीता वर्मा, सबा खान, सरिता मार्के, उपाध्यक्ष जितेंद्र महले, शशिभूषण शुक्ला, शहर मंडल अध्यक्ष राकेश ध्रुव, पार्षद रोहित साहू, गौतम चौहान, लोकेश चेलक, योगेश अग्रवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा, के.के. वर्मा, कपिल कश्यप, नरेश केसरवानी, पूर्व एल्डरमेंन हरिश्चंद्र वर्मा,आशीष नत्थानी, हेमंत टिकरिहा, रवि साहू, शिवनरेश मिश्रा, केशव जोशी, धनीराम साहू, गुरुदत्त तिवारी, सहित अन्य समाजसेवी व नगरवासी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट