बलौदा बाजार

ब्रह्माकुमारी संस्था के सम्मान समारोह में नपा अध्यक्ष हुए शामिल
27-May-2025 9:04 PM
ब्रह्माकुमारी संस्था के सम्मान समारोह में नपा अध्यक्ष हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 27 मई। भाटापारा नगर में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में आज नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। यह आयोजन नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु मेरी प्राथमिकताएं विषय पर केंद्रित रहा, जिसमें नगर के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में राजयोग, आध्यात्मिक अनुभूति, स्वल्पाहार और सारगर्भित उद्बोधन के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा नगर की सफाई केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक संकल्प है जिसे हम सभी को मिलकर निभाना होगा। राजयोग की शांति और स्वच्छता की शक्ति, समाज को एक नई दिशा देने में सक्षम है।

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों— ब्रह्माकुमारी संस्था सहित संपूर्ण टीम का आभार व्यक्त किया और ऐसे आयोजनों को समाज के उत्थान में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस समारोह में बड़ी संख्या में नगरवासी, ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्य एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य नगर के नवचयनित नेतृत्व को आध्यात्मिक मूल्यों एवं सामाजिक कर्तव्यों की ओर प्रेरित करना था।

इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता, नारीशक्ति, और आत्मिक सशक्तिकरण जैसे विषयों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का समापन सभी के लिए प्रेरणादायक अनुभव के रूप में हुआ।


अन्य पोस्ट