बलौदा बाजार

नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
27-May-2025 8:55 PM
नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 मई। जिले में एक महिला से सरकारी ट्रस्ट में जीपी कोऑर्डिनेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।  आरोपी फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से अब वह कानून के शिकंजे में आ चुका है।

पीडि़ता ने सिटी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी पदमन कुमार साहू और उसके अन्य साथियों ने उसे सांई ट्रस्ट में नौकरी दिलाने का लालच दिया। बातचीत में भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने फर्जी इंटरव्यू प्रक्रिया और नकली ज्वाइनिंग लेटर का नाटक रचकर महिला को भरोसे में लिया।

 पीडि़ता से फोन-पे और नकद के माध्यम से कुल 3.5 लाख की रकम ठग ली गई। नौकरी की तारीख आने के बाद जब कोई नियुक्ति नहीं हुई और आरोपी गायब हो गया, तब महिला को ठगी का अहसास हुआ।

जैसे ही मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने धारा 420, 34 भारतीय दंड विधान के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी फरार हो चुका था, लेकिन पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के नेतृत्व और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी की सतर्क निगरानी में तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल ट्रेसिंग और जमीनी नेटवर्किंग के जरिये आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान पदमन कुमार साहू ग्राम रायकोना, थाना सरसीवा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की योजना बनाना और फर्जी दस्तावेजों के जरिये महिला से पैसे ऐंठना स्वीकार किया।

न्यायिक प्रक्रिया जारी, अन्य आरोपी अब भी फरार: फिलहाल पुलिस ने पदमन साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है। प्रकरण की विवेचना जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता का कहना है कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई हो रही है। इस मामले में शिकायत मिलते ही हमने सिटी कोतवाली टीम को निर्देशित किया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जनता से अपील करते हैं कि किसी भी व्यक्ति या संस्था से नौकरी के नाम पर पैसा न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

बलौदबाजार पुलिस ने अपील की कि झांसे में न आएं, सतर्क रहें। कोई भी व्यक्ति अगर निजी या सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करता है तो उसके दस्तावेजों और संस्था की वैधता की जांच अवश्य करें। फोन-पे, नगद या किसी भी माध्यम से पैसा देने से पहले पूरी जानकारी जुटाएं, ऐसे मामलों में तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।


अन्य पोस्ट