बलौदा बाजार

दिवंगतों को कांग्रेस भवन में दी श्रद्धांजलि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 मई। झीरम घाटी मे 12 वर्ष पूर्व नक्सलियों द्वारा किये गए नरसंहार मे शहीद कांग्रेस पार्टी के वीर जवानों को कांग्रेस भवन मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी ।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र साव ने कहा कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में हमारे कांग्रेस के नेताओं की हत्या लोकतंत्र की आत्मा पर आघात था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वो दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे काला दिन था। झीरम घाटी में हुआ नक्सली हमला राज्य की राजनीति और लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा हमला था।
इस हमले में हमारे कई अनुभवी राजनेता और सुरक्षाबल के जवान वीरगति को प्राप्त हुए। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
हमें नक्सलवाद के खिलाफ सामाजिक एकजुटता और जनचेतना से संघर्ष करना होगा। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने शहीद नेताओं और वीर शहीद सुरक्षाकर्मियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर मौन श्रद्धांजलि दी ।
इस दौरान श्रद्धाजंलि सभा को ब्लॉक अध्यक्ष अरुण यादव, सुशील शर्मा, राजकुमार शर्मा, आलोक मिश्रा, रोशन हबलानी एवं वैभव केशरवानी ने संबोधित किया। इस अवसर पर ईश्वर सिंह ठाकुर, दिवाकर मिश्रा, सचिन्द्र शर्मा, नानू सोनी, सत्यजीत शेंडे, मोहन निषाद, मनमोहन कुर्रे, कृष्णा टंडन, पिंटू रजक, राजेन्द्र वर्मा, नवीन बक्श, आकाश मांडले, शेषनारायण यदु, शशांक बंजारे, ओमप्रकाश यदु, बंसल, गिरिराज चावड़ा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।