बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 मई। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने गुरुवार की शाम अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए एक हॉस्टल का भी उद्घाटन किया। श्री छाबड़ा के शपथ समारोह में भाटापारा से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अटल बिहारी बाजपेई सभागार में हुए इस भव्य आयोजन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अमरजीत छाबड़ा एक ऐसे ऊर्जावान युवक है जो अपनी योग्यता और काबिलियत के दम पर यहां तक पहुंचे है,उनके जैसे युवा के राज्य अल्प संख्यक आयोग का अध्यक्ष बनने से यह पद उनके कर्मशील होने का जीता जागता प्रमाण है।
इस अवसर पर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण वाले अमरजीत छाबड़ा ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारियों का आभार जताया और उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें जो जवाबदारी दी गई है वे राज्य के अल्प संख्यक समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा के लिए सदैव अग्रसर रहेंगे और केंद्र और राज्य शासन की योजना का लाभ इस समुदाय के अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचे, इस दिशा में काम करेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में भाटापारा से रविंदर सिंह चावला,राजा चावला,अमरजीत सिंह सलूजा,मनमीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।