बलौदा बाजार

भाटापारा, 25 मई। नगर पालिका परिषद भाटापारा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने शहर में चल रहे विभिन्न प्रगतिशील कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे अंडरब्रिज निर्माण, गार्डन सौंदर्यीकरण और अन्य शहरी सुविधाओं के उन्नयन से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान अश्वनी शर्मा ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्ध एवं निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या मानकों से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर मौजूद ने उनकी समस्याओं और सुझावों को भी गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को समाधान हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता है।
हम चाहते है कि भाटापारा एक सुंदर, स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त नगर के रूप में विकसित हो। हर कार्य की निगरानी हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है और स्वयं फील्ड में उतरकर इसकी समीक्षा करता रहूँगा।