बलौदा बाजार

क्रिकेट सट्टेबाजी करते रंगे हाथों गिरफ्तार
26-May-2025 4:35 PM
क्रिकेट सट्टेबाजी करते रंगे हाथों गिरफ्तार

भाटापारा, 25 मई। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं को त्वरित निराकरण करने हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना समाधान सेल प्रारंभ किया प्रकार की भी सूचना, शिकायत अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान की जा सकती है।  इसी तारतम्य में 23 मई को भाटापारा में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट का संचालन करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

 

 आरोपी द्वारा आरसीबी एवं एसआरएच के मध्य क्रिकेट मैच में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन लोगिन आईडी लेकर पैसे का दांव लगाकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा था। आरोपी से 01 नग मोबाइल जब्त किया गया। प्रकरण में पूछताछ पर आरोपी द्वारा ग्राम ढाबाडीह निवासी नरेश एक्का से ऑनलाइन आईडी लेकर सट्टा खेलना एवं ज्यादा पैसा जीतने का लालच देकर सट्टा खिलवाना पाया गया। दूसरे आरोपी नरेश एक्का को विधिवत गिरफ्तार कर उससे भी एक मोबाइल जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट