बलौदा बाजार

वन्यजीव के शिकार की कोशिश कर रहे दो गिरफ्तार
26-May-2025 4:15 PM
वन्यजीव के शिकार की कोशिश कर रहे दो  गिरफ्तार

वाहन, बंदूक और सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 26 मई। जिले क ी वन विभाग की टीम ने वन्य प्राणियों के शिकार करने के प्रयास करते दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया।

वन विभाग की टीम ने वन एवं वन्यप्राणियों के सुरक्षा हेतु रात में वन गश्त  के दौरान परिक्षेत्र कोठारी बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 223 पूर्व कोठारी एवं परिक्षेत्र सोनाखान के नवागांव के आरक्षित वन क्षेत्र में कक्ष क्रमांक 247 वनोपज जांच नाका नवागांव में रात्रि 10.30 बजे कोठारी क्षेत्र से आ रहे वेगानार  वाहन को रोककर जांच की। जिसमें बंटी कुमार मैथ्यूज वल्द आर्थर बेंजामिन ग्राम कटगी तहसील कसडोल जिला बलौदाबाजार,सुरेंद्र फरमान दास वल्द राजेंद्र कुमार दास  सुभाष ब्लॉक कोरबा  द्वारा अपने वेगानार क्रमांक सीजी-12-एयू- 1332 के अन्दर एयरगन , टॉर्च, 2 मोबाइल आदि सामान बरामद हुई।

आरोपियों द्वारा उक्त सामग्री को बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में शिकार करने के उद्देश्य से रखा गया था जिसको वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं आयुध अधिनियम 1959 के तहत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रथम श्रेणी बलौदाबाजार के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  न्यायालय बलौदाबाजार के द्वारा दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिला किया गया। वनमंडलाधिकारी के निर्देशन पर लगातार वन और वन्यजीव अपराध पर कड़ी निगरानी एवं लगातार कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट