बलौदा बाजार
नौतपा शुरू, एक दिन पहले बारिश
25-May-2025 6:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 मई। जिले में इस बार मई माह अपने मिजाज के विपरीत बना हुआ है। पहले दिन 42 डिग्री तापमान रहने के बाद इससे ज्यादा नहीं रहा, फिर 4 मई को हुई बारिश के बीच-बीच में लगातार बारिश का दौर चल रहा है। रविवार से नौतपा शुरू हो गया।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इसमें भी तापमान औसत से कम रहा और बीच-बीच में बारिश का दौर रहेगा। अभी स्थिति यह है कि तीन हफ्ते में तापमान 34 से 38 डिग्री के बीच रहा, पिछले 24 घंटे में दिन का तापमान जहां 2 डिग्री गिरा है, वहीं रात के तापमान में 2 डिग्री का इजाफा हुआ है। दिन का तापमान अभी सामान्य से 6 डिग्री कम है। शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। शनिवार शाम पोसरी, ठेलकी, गुमा, रवान जैसे जिले के कई गांव में हल्की बारिश तो कहीं मध्यम बारिश हुई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे