बलौदा बाजार

बल्दाकछार में युवाओं क़ी ड्राइविंग ट्रेनिंग शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 मई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश का अनुपालन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा बारनावापारा में जंगल सफारी हेतु वाहन चलाने के लिए युवाओं क़ो मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग शुरू किया है। शुक्रवार क़ो ग्राम बल्दाकछार में ट्रेनिंग हेतु पंजीयन शुरू किया गया जिसमें 20 युवाओ का प्राथमिक रूप से पंजीयन किया गया। कोर्स पूरा करने के बाद स्थानीय युवाओं क़ो ड्राइवर के रूप में रोजगार पाने का अवसर मिलेगा।कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदाबाजार द्वारा सुशासन तिहार अंतर्गत ‘हम होंगे कामयाब ’ के तहत जय अंबे ड्राइविंग स्कूल बलौदाबाजार के द्वारा ट्रेनिंग दिया जा जा रहा है। कोर्स के स्पॉन्सर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट कुकुरदी है।यह लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग कोर्स ग्राम पंचायत बल्दाकछार एवं ग्राम पंचायत बरबसपुर के इच्छुक युवाओं हेतु आरंभ किया गया है।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी सुमित मेरावी ने बताया कि कोर्स के तहत प्रथम दिन 20 अभ्यर्थियों का ओरियंटेशन कार्यक्रम तथा डेमो प्रदाय किया गया।सभी अभ्यर्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की गई । लर्निंग लाइसेंस के एक माह पश्चात परमानेंट लाइसेंस बनाया जाएगा। यह पूरा प्रशिक्षण एवं लाइसेंस पंजीयन प्रक्रिया नि:शुल्क है। यह प्रशिक्षण अगले बैच के लिए भी सतत रूप से जारी रहेगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार अंतर्गत 9 मई क़ो आकस्मिक निरीक्षण में विशेष पिछडी जनजाति बाहुल्य गांव बल्दाकछार पहुंचे थे। उन्होंने वन विभाग द्वारा बार नावापारा में जंगल सफारी के लिए वाहन चलाने हेतु स्थानीय युवाओं क़ो ड्राइविंग ट्रेनिंग देने के निर्देश दिये थे ताकि स्थानीय युवाओं क़ो रोजगार मिल सके।