बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 मई। बलौदाबाजार जिले में सडक़ सुरक्षा और वाहन पहचान की प्रक्रिया को अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिला परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। जिला परिवहन अधिकारी सीएल देवांगन के नेतृत्व में इस अभियान को आरटीओ कार्यालय के सामने एवं शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर अंजाम दिया गया, जिसमें यातायात विभाग का सक्रिय सहयोग रहा।
अभियान के दौरान अधिकारियों ने सडक़ों पर चल रहे दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) की जांच की। जिन वाहनों में यह नंबर प्लेट नहीं पाई गई, उन्हें मौके पर ही एचएसआरपी लगवाने की सलाह दी गई और आवश्यक जानकारी दी गई। कई वाहन मालिकों ने तत्काल ही नियमों का पालन करते हुए एचएसआरपी लगवाई।
आरटीओ कार्यालय के अनुसार, इस अभियान के तहत एक ही दिन में दो दर्जन से अधिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई गई। वाहन चालकों को इसके फायदे भी समझाए गए, जैसे कि यह प्लेट टेम्पर-प्रूफ होती है, जिससे चोरी हुए वाहन की पहचान आसान होती है और ट्रैफिक निगरानी प्रणाली अधिक प्रभावी तरीके से कार्य करती है।
सीएल देवांगन ने कहा, हमारा उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न केवल कानूनी अनिवार्यता है, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। इस अभियान को आगे भी नियमित रूप से चलाया जाएगा।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में जिन वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगी होगी, उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। अभियान के दौरान आम लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और जागरूकता के इस कार्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बलौदाबाजार में चलाया गया यह अभियान न केवल कानून के पालन की दिशा में एक कदम है, बल्कि नागरिकों को आधुनिक और सुरक्षित ट्रैफिक सिस्टम की ओर प्रेरित करने का प्रयास भी है। आरटीओ विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को और भी गति दी जाएगी।


