बलौदा बाजार

प्रीबीएड व डीएलएड परीक्षा में 7651 परीक्षार्थी हुए शामिल
24-May-2025 8:00 PM
प्रीबीएड व डीएलएड परीक्षा में 7651 परीक्षार्थी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 मई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्रीबीएड और प्रीडीएलएड  प्रवेश परीक्षा 22 मई क़ो जिले में आयोजित हुई। प्रथम पॉली में प्रीबीएड एवं द्वितीय पाली में प्रीडीएलएड की परीक्षा में  कुल 7651 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 3557 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीबीएड परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक चली। परीक्षा के लिए 16 केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा दिलाने के लिए 4364 पंजीकृत थे। इसमें उपस्थित 2842 एवं 1522 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

इसी तरह द्वितीय पॉली में प्रीडीएलएड परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4.15 बजे तक चली। प्रीडीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 26 केन्द्र बनाए गए थे जिसमें 6844 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। इसमें 4809 परीक्षा में शामिल हुए  वहीं 2035 अनुपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट