बलौदा बाजार

रेत का अवैध परिवहन, 17 ट्रैक्टर व 6 हाईवा को जब्त
24-May-2025 7:47 PM
रेत का अवैध परिवहन, 17 ट्रैक्टर व 6 हाईवा को जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 मई। पलारी खनिज विभाग और गिधपुरी पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 23 वाहनों 17 ट्रैक्टर व 6 हाईवा को जब्त किया।

यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है, जब इस सीजन में अब तक 541 वाहनों पर मामले दर्ज किया जा चुके हैं और 4.5 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे ने बताया कि इस संयुक्त कार्रवाई में 23 वाहनों को बिना रॉयल्टी दस्तावेजों के रेत होने ढोते हुए पकड़ा गया। उन्होंने कहा-हम लगातार अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

इस बार विभाग में सूचना लीक रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने बताया -जब भी कार्रवाई के लिए टीम निकलती हैं। कर्मचारियों के मोबाइल जमाकर लिए जाते हैं। अगर किसी के परिवार का कोई जरूरी कॉल आता है तो उसे संबंधित अधिकारी के नंबर पर डायवर्ड कर दिया जाता हैं। जिसका नतीजा यह रहा कि इस बार तस्करों को सूचना को पूर्व सूचना नहीं मिल पाई और कई वाहन पकड़े गए। कुछ ड्राइवर ने ग्रामीण इलाकों के रास्तों का इस्तेमाल करके भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की निगरानी ने उन्हें चपेट में ले लिया 

इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में 100 गाडिय़ों पर कार्रवाई की गई है और इस साल कुल 541 वाहनों पर अवैध परिवहन की कार्रवाई की गई तो अवैध खनन के 99 मामले अवैध भंडारण के 9 इस तरह 649 मामले इस साल दर्ज किए गए, जिससे करीब 2 करोड़ रुपए का अर्थदंड किया गया है, वहीं पत्तेदारों से 2.5 करोड रुपए अर्थदंड वसूला गया है।

बंजारे ने कहा कि उनके पास भी कर्मचारियों की शिकायत आती हैं, पर इस बार वे ईमानदारी से काम किए हैं। वैसे जब भी कार्रवाई के लिए जाते हैं, उन्हें गुप्त रखा जाता है और संबंधित कर्मचारियों का मोबाइल जमा कर दिया जाता हैं। अर्जेंट में परिवार का फोन आने पर संबंधित अधिकारी का नंबर दिया जाता हैं। उसे उसकी बात कराई जाती हैं। हम लगातार अवैध खनन परिवहन भंडारण पर कार्यवाही कर रहे हैं और ये जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट